
करंट लगने से युवक की मौत , घर में पसरा मातम
संभल । संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के सिमरई गांव के रहने वाले किसान युवक पुष्पेंद्र कुमार 22 वर्ष पुत्र तिलक सिंह सुबह 4:00 बजे करें घर के अंदर रखे कूलर को एक तरफ हटाने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान घर के अंदर दीवार लगे लगे बिजली बोर्ड से एक तार गिरकर किसान
संभल । संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के सिमरई गांव के रहने वाले किसान युवक पुष्पेंद्र कुमार 22 वर्ष पुत्र तिलक सिंह सुबह 4:00 बजे करें घर के अंदर रखे कूलर को एक तरफ हटाने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान घर के अंदर दीवार लगे लगे बिजली बोर्ड से एक तार गिरकर किसान युवक पुष्पेंद्र कुमार के सीने पर गिरने से चीख निकलने पर तड़फड़ा कर जमीन पर गिर गए। पास में ही चारपाई पर सो रही पत्नी श्री वती ने देखा कि पति पुष्पेंद्र कुमार जमीन पर गिरे तड़फड़ा रहे हैं। उसने तुरंत ही बिजली के तार को पुष्पेंद्र कुमार से अलग करते हुए परिवार के सोते हुए लोगों को सूचना देकर अवगत कराया। सूचना के बाद कमरे में पहुंचे परिवार के लोग स्थिति का नजारा देखकर दंग रह गए। परिवार के लोगों द्वारा मूर्छित हुए पुष्पेंद्र कुमार को तुरंत ही वाहन का इंतजाम कर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उपचार से पहले ही पुष्पेंद्र कुमार की मौत होने पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा