किसानों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरनें की तैयारी कर रही कांग्रेस

किसानों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरनें की तैयारी कर रही कांग्रेस

फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद): बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई ,किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरनें की तैयारी कर रही है| शुक्रवार को कस्बे के भारतीय इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में बैठक संपन्न हुई| विधानसभा अमृतपुर एवं भोजपुर में होने पाली पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई| कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि 9 एवं 10 अगस्त

फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद): बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई ,किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरनें की तैयारी कर रही है| शुक्रवार को कस्बे के भारतीय इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में बैठक संपन्न हुई| विधानसभा अमृतपुर एवं भोजपुर में होने पाली पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई|

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि 9 एवं 10 अगस्त को जनपद फर्रुखाबाद की चारों विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी द्वारा पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा| 9 अगस्त को फर्रुखाबाद विधानसभा के तहत लाल दरवाजा तिराहे से गुड़गांव देवी मंदिर तक एवं कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत पुलिया तिराहे से ट्रांसपोर्ट चौराहे तक पदयात्रा का आयोजन होगा, 10 अगस्त को अमृतपुर विधानसभा के तहत नवाबगंज बाजार में एवं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के कमालगंज नगर में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा|

जिलाध्यक्ष पदयात्रा डीजल पेट्रोल, रसोई गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की समस्याओं आदि को लेकर आयोजित की जाएगी| पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि पार्टी का हर एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी मेहनत से पदयात्रा को सफल बनाये| उन्होंने आगे कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य आम जनमानस को जो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| भानु चतुर्वेदी, कैलाश यादव, ओमप्रकाश बाथम, अभय यादव, बृजेश कुमार, सोनी दीक्षित, संजू अग्निहोत्री, राजेंद्र कठेरिया आदि रहे।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

रिपोर्ट : दानिश खान

Recent News

Follow Us