जमीनी विवाद के चलते परिवार में हुआ संघर्ष , 7 लोग गंभीर रूप से घायल

जमीनी विवाद के चलते परिवार में हुआ संघर्ष , 7 लोग गंभीर रूप से घायल

कायमगंज(फर्रुखाबाद):- एक ही परिवार में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले । दोनों तरफ से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एक पक्ष के 4 लोगों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही दूसरी तरफ से तीन महिलाएं गंभीर रूप से

कायमगंज(फर्रुखाबाद):- एक ही परिवार में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले । दोनों तरफ से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एक पक्ष के 4 लोगों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही दूसरी तरफ से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। मामला चार विस्वा जमीन को लेकर है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव गऊटोला निवासी जगतराम पुत्र मूलचंद्र एवं उनके बड़े भाई रामनिवास में पिछले 18 वर्षों से 4 बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है ।

आज जगतराम ने उस विवादित जमीन पर अपना खड़ा कर दिया । इसके बाद रामनिवास पक्ष के लोगों ने पहले तो ट्रैक्टर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया । इसके बाद जगतराम तथा उसकी पत्नी गुड्डी देवी ,बेटी अर्चना [17 ], बंदना [ 9] ,विजय[ 24 ]को लाठी-डंडों एवं लोहे की छड़ से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी । मौके पर पहुंच ,डायल 112 ने एक पक्ष के अर्चना ,बंदना, जगतराम ,गुड्डी देवी ,विजय, को गंभीर हालत में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। वहीं रामनिवास की पत्नी निर्मलादेवी, बेटी रजनी एवं सुधा को थाना पुलिस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पिछले 16 वर्षों से चार बिस्वा जमीन परआपसी विवाद चला रहा है ।मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है । जिस पर आज जगतराम ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था। घटना को देखते हुए एसआई पिप्पल एवं सोहेल खान मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही कर रही है।

रिपोर्ट : दानिश खान

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us