स्थानीय थाने में आगामी पर्व को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक

स्थानीय थाने में आगामी पर्व को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक

रुपईडीहा (बहराइच) : श्रावण मास व आगामी त्यौहार मोहर्रम,रक्षाबंधन के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में व उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग थाना रुपईडीहा परिसर में सम्पन्न हुई । मीटिंग में उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों व

रुपईडीहा (बहराइच) : श्रावण मास व आगामी त्यौहार मोहर्रम,रक्षाबंधन के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में व उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग थाना रुपईडीहा परिसर में सम्पन्न हुई । मीटिंग में उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया तथा कोविड-19 की गाइडलाइन के अंतर्गत पर्व मनाने की अपील की गई ।

इस मौके पर उपजा पत्रकार संघ के एम अरशद,श्याम कुमार मिश्रा,इरशाद हुसैन,अमित मदेशिया,महबूब अहमद,सिद्धनाथ गुप्ता,बनारस गिरी,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय मित्तल,उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य,महामंत्री संजय कुमार वर्मा,संरक्षक रतन अग्रवाल,रमेश अमलानी,कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कशीद,केंद्रीय मोहर्रम चेहल्लुम करबला कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल माजिद अंसारी,आनन्द पाठक,हाजी मो अनवर,समाजसेवी शेर सिंह,पत्रकार रजा इमाम रिज़वी,अनिल वर्मा सहित दर्जन से अधिक प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे ।

रिपोर्ट रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us