
वी०डी०ओ० का हुआ स्थानांतरण संदीप यादव होंगे नए वी०डी०ओ० रामपुरा
रामपुरा(जालौन)|| हम आपको बताते चलें कि रामपुरा खंड विकास अधिकारी वर्तमान में ओम प्रकाश द्विवेदी जी ने 13 माह कार्यभार संभालने के बाद उनका स्थानांतरण विकासखंड कुठौंद जनपद जालौन में हो गया है अब खंड विकास अधिकारी रामपुरा के नए वीडियो होंगे संदीप यादव जो अभी कुठौंद ब्लॉक में तैनात थे। खंड विकास अधिकारी संदीप
रामपुरा(जालौन)|| हम आपको बताते चलें कि रामपुरा खंड विकास अधिकारी वर्तमान में ओम प्रकाश द्विवेदी जी ने 13 माह कार्यभार संभालने के बाद उनका स्थानांतरण विकासखंड कुठौंद जनपद जालौन में हो गया है अब खंड विकास अधिकारी रामपुरा के नए वीडियो होंगे संदीप यादव जो अभी कुठौंद ब्लॉक में तैनात थे।
खंड विकास अधिकारी संदीप यादव ने चार्ज लेते ही गौशाला और बाढ़ बरसात में जिन लोगों के घर गिर गए इस विषय में चर्चा की और उन लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द आपकी सहायता की जाएगी और जल्द ही पंचायतों में जो आधे अधूरे कार्य रह गए हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करवाने का कार्य करूंगा संदीप यादव जी रामपुरा ब्लॉक में एक बार पहले भी रह चुके हैं इनका स्थानांतरण हो गया था दोबारा से रामपुरा विकासखंड में आने से ग्रामीणों में एक खुशी का माहौल फैल गया है
रिपोर्ट -भूपेंद्र सिंह