त्रयोदशी की दाबत में पूड़ी बनाने गई महिलाएं गरम तेल की कड़ाई में गिरी

त्रयोदशी की दाबत में पूड़ी बनाने गई महिलाएं गरम तेल की कड़ाई में गिरी

संभल : संभल में तेरवी की दाबत में पूड़ी बनाने गई महिलाएं गरम तेल की कड़ाई में गिरी दीवार महिलाएं हुई गरम तेल से जलकर गंभीर रूप से घायल। जनपद संभल के थाना धनारी छेत्र के गांव छपरा का एक ऐसा मामला सामने आया है कि कुछ दिन पहले चन्दौसी रोड़ बहजोई लहरावन पर एक

संभल : संभल में तेरवी की दाबत में पूड़ी बनाने गई महिलाएं गरम तेल की कड़ाई में गिरी दीवार महिलाएं हुई गरम तेल से जलकर गंभीर रूप से घायल। जनपद संभल के थाना धनारी छेत्र के गांव छपरा का एक ऐसा मामला सामने आया है कि कुछ दिन पहले चन्दौसी रोड़ बहजोई लहरावन पर एक एक्सीडेंट हुआ था उसी एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हुई थी बताया गया है कि उसी एक्सीडेंट में गांव छपरा के पुरन सिंह के पिता की मौत हो गई थी ।

पुरन सिंह के पिता की तेहरवी की दाबत में पुड़ी बनने गंई महिलाएं पूड़ी बना रही थी उसी समय कुछ अज्ञात लोग दीवार की साइड से दारू पीकर झगड़ा करने लगे और दीवार किए थे निकलकर खोलते गरम तेल में गिर गई और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित लोगों ने बताया कि शराबियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया दिवाल गिरा दी गई थी और दिवाल गिरने से दिवाल की ईंटें कड़ाई में जा गिरी जिससे पास में पुड़ी बना रही महिलाओं जल गई पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया इसकी शिकायत थाना धनारी में की लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कानूनी कार्वाही नही की है पीडित परिवार ने एस पी संभल के यहाँ लगाई अपने इनसाफ की गुहार लगाई है।

  • रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा

Recent News

Follow Us