
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़
कायमगंज(फर्रुखाबाद):- आज कायमगंज तहसील सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अरुण मौली ने की । उनकी त्वरित समस्या समाधान नीति के कारण फरियादियों की अपेक्षाकृत संख्या कुछ अधिक ही दिखाई दे रही थी । इस अवसर पर विकासखंड शमशाबाद की ग्राम पंचायत नगला बसोला की ग्राम प्रधान अंजू राजपूत
कायमगंज(फर्रुखाबाद):- आज कायमगंज तहसील सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अरुण मौली ने की । उनकी त्वरित समस्या समाधान नीति के कारण फरियादियों की अपेक्षाकृत संख्या कुछ अधिक ही दिखाई दे रही थी । इस अवसर पर विकासखंड शमशाबाद की ग्राम पंचायत नगला बसोला की ग्राम प्रधान अंजू राजपूत ने आवेदन प्रस्तुत कर कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन नहीं है। जिसके अभाव में बैठक आदि आयोजित करने में परेशानी हो रही है ।
कृपया पंचायत भवन निर्माण हेतु धन आवंटित कर , निर्माण हेतु आदेश प्रदान किया जाए । वही इसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बधौना के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनकी ग्राम पंचायत का पंचायत सचिव ग्राम प्रधान के संयुक्त संचालन बाला खाता नहीं खोल रहा है। जिसके कारण जनहित के कार्य नहीं हो पा रहे हैं ।उनका कहना था कि उनके द्वारा पेयजल समस्या निस्तारण के लिए हैंड पाइप के रिबोर का कार्य कराया गया । जिसका भुगतान भी सचिव के कारण ही रुका हुआ है।
साथ ही सफाई कर्मी ना होने के कारण स्वच्छता अभियान सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रहा है। गांव की गलियों व नालियों में गंदगी व्याप्त होती जा रही है । आरोप यह भी है की पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कराए गए कार्यों का सचिव द्वारा लेखा-जोखा एवं अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं ।उन्होंने पूर्व प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन, तालाब ,कंपोस्ट खाद के गड्ढों आदि पर अवैध कब्जा करने एवं कराने का भी आरोप लगाते हुए, इस अवसर पर दूसरा शिकायती पत्र भी सौंपा है। समाधान दिवस में आए थाना क्षेत्र कंपिल के गांव ढडियापुर निवासी लाखन सिंह ने फरियाद करते हुए कहा कि उनकी संक्रमणीय भूमि पर कुछ दबंग कब्जा करके निर्माण कार्य करना चाहते हैं । दबंगों ने बलपूर्वक जमीन कब्जे में ले ली है । उन्होंने दबंगों से अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने की प्रार्थना करते हुए शिकायती पत्र सौंपा। थाना मेरापुर के गांव पिलखाना की निवासी किरण देवी ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनकी निजी जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से जबरिया कब्जा कर लिया है । दबंग जानवर बांध रहे तथा अस्थाई व स्थाई निर्माण करके जमीन हथियाते हुए उसे व उसके परिवार को धमकियां दे रहे हैं । जबकि कायमगंज के निवासी योगाचार्य श्रद्धानंद ने विद्युत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से हजारों रुपए अधिक दर्शा कर विद्युत बिल भेजने की शिकायत करते हुए तत्काल विद्युत बिलों में अपेक्षित सुधार करने की गुहार लगाई है । आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मेंअधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित दबंगों द्वारा किए जा रहे ,चक मार्गो ,गांव की गलियों, तालाबों आदि पर अवैध कब्जों से जुड़ी हुई हैं। शेष शिकायतें अन्य विभागों से समस्याओं के समाधान के लिए फरियादियों ने दी। कुल शिकायतें 135 प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 17 का निस्तारण करने के उपरांत बची समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर जांच कर निस्तारण का निर्देश दें, सौंप दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरुण मौली के अतिरिक्त एसडीएम सुनील कुमार यादव , तहसीलदार प्रदीप कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ,संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक तथा अधिकांश विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट : जयपालसिंह यादव/ दानिश खान