महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान

महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में गुरुवार को एक महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर जिससे लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) सूत्रों के अनुसार जरवलरोड इलाके में बंभौरा गांव के मजरा बरुहा निवासी मनोज यादव की 28 वर्षीय पत्नी आशा

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में गुरुवार को एक महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर जिससे लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) सूत्रों के अनुसार जरवलरोड इलाके में बंभौरा गांव के मजरा बरुहा निवासी मनोज यादव की 28 वर्षीय पत्नी आशा देवी (28) मंदबुद्धि की थी। गुरुवार को वह लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर पहुंची और गोंडा से चलकर बुढ़वल बाराबंकी जाने वाली मालगाड़ी के सामने महिला कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शव को ट्रैक से हटाने के बाद इस लाइन पर ट्रेनों का करीब 45 मिनट आवागमन बाधित रहा।

वार्ता

Recent News

Follow Us