
पुलिस ने किए पांच बदमाश गिरफ्तार,कई वाहन बरामद
इटावा : उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने इकदिल इलाके से चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कई वाहन बरामद किए।पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इकदिल पुलिस ने सूचना के आधार पर बुधवार रात गोपाल ढाबा के
इटावा : उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने इकदिल इलाके से चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कई वाहन बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इकदिल पुलिस ने सूचना के आधार पर बुधवार रात गोपाल ढाबा के पास चेकिंग के दौरान पांच बदमाशों दीपू ,सागर नागर,योगेन्द्र,अमित कुमार और सलमान को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे व निशादेही से चोरी का चार पहिया वाहन के अलावा 08 मोटर साइकिल, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें दीपू के विरूद्ध इटावा जिले के विभिन्न थानो में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 08 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश इटावा और आस-पास के क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी कर ग्राहक मिलने पर बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।
वार्ता