सार्वजनिक शौचालय के हालात ने विकास कार्यों की खोली पोल

सार्वजनिक शौचालय के हालात ने विकास कार्यों की खोली पोल

एरवाकटरा (औरैया) – सरकारी पैसे की बंदरबांट देखनी हो अगर तो औरैया जनपद के एरवाकटरा ब्लॉक में जाकर देखो। यहां अधिकारियों की सांठगांठ से कुछ भी कर सकते हैं। चाहे उसके लिए कोई मजदूर घायल हो जनता घायल कुछ भी हो जाए लेकिन अधिकारियों के लिए रुपए ही सब कुछ है आज इसी के चलते

एरवाकटरा (औरैया) – सरकारी पैसे की बंदरबांट देखनी हो अगर तो औरैया जनपद के एरवाकटरा ब्लॉक में जाकर देखो। यहां अधिकारियों की सांठगांठ से कुछ भी कर सकते हैं। चाहे उसके लिए कोई मजदूर घायल हो जनता घायल कुछ भी हो जाए लेकिन अधिकारियों के लिए रुपए ही सब कुछ है

आज इसी के चलते हम पहुंचे भेदपुर ग्राम में यहां हाल ही में बने सामुदायिक शौचालय जो 5 दिन पहले ही चाबी जनता को दी गई है लेकिन जब लोगों ने ताला खोलकर देखा तो उसका नजारा कुछ अलग ही था दीवाल चटकी हुई मिली शौचालय में कूड़े करकट के अलावा कुछ भी नहीं विकलांग सीट ऊपर से ही लगा दी गई और तो और मिस्त्री इतने अच्छे थे कि उसका गेट भी अंदर कर दिया गया सीट बाहर लगा दी इससे गेट बंद नहीं होता परमानेंट खुला रहता है उसके बाद जो और सीटें लगी हुई हैं उनकी भी हालत बिल्कुल जर्जर स्थिति में है जबकि फर्श भी बिल्कुल चटका हुआ है जबकि कागजों में 3 माह पहले ही शौचालय चालू कर दिया गया जिससे सफाई कर्मी की सैलरी को भी निकाला जा रहा है।

एरवाकटरा ब्लॉक के क्षेत्र का यही हाल है दोबा ग्राम में घटिया सामग्री से बन रहे पंचायत घर का दृश्य इसके बाद तुर्कपुर यासीन की हालत सूरजपुर में शौचालय का छज्जा गिरने से मजदूर का घायल होना रम्पुरा पंचायत में कॉलोनी के नाम पर ठगी करना यह सब ब्लॉक के अधिकारियों की सांठगांठ से होता है

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट : अंकुर गुप्ता

Recent News

Follow Us