
फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर, अवैध वसूली कर रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा:- मण्डल के जनपद बहराइच मे पत्रकारिता की आड मे कर रहे अवैध वसूली मे लिप्त चार आरोपियों को थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह ने किया गिरफ्तार ये सभी चौकी क्षेत्र खुटेहना में दुकानों से वाकी टाकी पर बात करते हुए अपने को फूड इंस्पेक्टर बता कर अवैध वसूली करत थे। पीडित दुकान दारों ने बताया
गोण्डा:- मण्डल के जनपद बहराइच मे पत्रकारिता की आड मे कर रहे अवैध वसूली मे लिप्त चार आरोपियों को थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह ने किया गिरफ्तार ये सभी चौकी क्षेत्र खुटेहना में दुकानों से वाकी टाकी पर बात करते हुए अपने को फूड इंस्पेक्टर बता कर अवैध वसूली करत थे। पीडित दुकान दारों ने बताया कि गिरफ्तार ओम चतुर्वेदी अपने आप को फूड इंस्पेक्टर व अन्य सभी फूड विभाग के कर्मचारी बताते हुए दुकानों में घुस जाते थे।
बताते चले कि ये सभी शातिर दुकानदारों को डरा धमका कर अवैध धन की वसूली की करते थे। इसके अलावा दुकानदारों से माहवारी धन भी मांगी जाती थी माहवारी न देने पर उनको देख लेने की धमकी दी जाती थी। उक्त प्रकरण मे पवन तिवारी पुत्र त्रिलोकी नाथ तिवारी ने लिखित सूचना दी थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ स्थानीय थाना पर अभियोग संख्या 261/21, व करुणेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र जानकी प्रसाद के तहरीरी सूचना पर ओम चतुर्वेदी पुत्र कृष्णकुमार चतुर्वेदी जो कि हारीपुर का नगर निवासी है,तुशांक शुक्ला पुत्र स्व0 दीप कुमार शुक्ला निवासी 5/58 पंतनगर थाना कोतवाली नगर ,अशहद आरिफ पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी राजेन्द्रनगर थाना कोतवाली नगर गोण्डा, जावेद अहमद उर्फ बंटी पुत्र जमील अहमद नि0 नई बस्ती शिवगोपाल मन्दिर हलद्वानी जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड।
उपरोक्त गैंग का मास्टर माइंड अशहद आरिफ है। जिसके विरुध्द गोण्डा जनपद के थाना कोतवाली नगर, थाना कर्नैलगंज मे भी अभियोग पंजीकृत है। जिसमे अशहद आरिफ
के विरुद्ध 145/2018 धारा 384/504/506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा मे भी दर्ज है।
जबकि करनैलगंज मे भी कई धाराओं मे दर्ज मुकदमे के आरोपियों को थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के दिशा निर्देश व अगुवाई मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविन्द कुमार यादव
,उप निरीक्षक आनेन्द्र यादव उप नगर रीक्षक नितिन उपाध्याय,मोहम्मद यासीन,प्रभुनाथ तिवारी,रामलखन , पहलवान सिंह,अजय राय,प्रदीप मौर्या,अमित सिह, रविश ,रवीन्द्र यादव, विजयदीप सिंह ने चारो जालसाजों को किया गिरफ्तार भेजा जेल।
रिपोर्ट राहुल तिवारी