नदी में नहाने गया युवक हुआ गुम ,मचा हड़कंप

नदी में नहाने गया युवक हुआ गुम ,मचा हड़कंप

जालौन :- बुधवार को मानवेंद्र सिंह अपने दोस्तों के साथ नून नदी में नहाने गया था तभी पानी का तेज बहाव होने के कारण मानवेंद्र सिंह पानी के भंवर में डूब गया डूबता देख आसपास के लोगों ने चीख-पुकार कर और लोगों को बुलाया जब तक मानवेंद्र पानी में डूब चुका था इसकी सूचना जब

जालौन :- बुधवार को मानवेंद्र सिंह अपने दोस्तों के साथ नून नदी में नहाने गया था तभी पानी का तेज बहाव होने के कारण मानवेंद्र सिंह पानी के भंवर में डूब गया डूबता देख आसपास के लोगों ने चीख-पुकार कर और लोगों को बुलाया जब तक मानवेंद्र पानी में डूब चुका था इसकी सूचना जब ग्रामीणों को परी तो ग्रामीण भारी संख्या में नदी के पास पहुंचे और इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गई बताया गया कि यहां पर मानवेंद्र सिंह नाम का लड़का पानी में डूब गया है।

जिसकी खोज एनडीआरएफ टीम के आला अधिकारी अपना सर्च ऑपरेशन जारी किया 2 घंटे बीत जाने के बाद एनडीआरएफ टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है गांव में लोगों के प्रति हड़कंप मच गया लोगों ने कहा है कि अभी तक एनडीआरएफ टीम के द्वारा मानवेंद्र का कोई भी पता नहीं चल सका है एनडीआरएफ टीम लगातार अपना सर्च ऑपरेशन जारी किए हुए हैं।


रिपोर्ट : पुष्पेन्द्र सिंह

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us