एनडीआरएफ की टीम अपनी जान पर खेलकर बचा रही लोगो की जान

एनडीआरएफ की टीम अपनी जान पर खेलकर बचा रही लोगो की जान

रामपुरा(जालौन) :- बाढ़ के पानी चारों ओर तबाही मची है उसी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए एनडीआरएफ की टीम पानी में जगह जगह लोगो को बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में लगी है आज बुधवार को कुठौंद क्षेत्र के ग्राम लोहई गांव में स्वास्थ को लेकर काम किया है गांव में

रामपुरा(जालौन) :- बाढ़ के पानी चारों ओर तबाही मची है उसी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए एनडीआरएफ की टीम पानी में जगह जगह लोगो को बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में लगी है आज बुधवार को कुठौंद क्षेत्र के ग्राम लोहई गांव में स्वास्थ को लेकर काम किया है गांव में दर्जनों लोगों को दवा वितरण की है व कई लोगों को चोट लगी हुई थी सभी को प्राथमिक उपकार एनडीआरएफ की टीम ने दिया।तो ग्रामीणों ने कहां कि एनडीआरफ टीम के जवान हमारे लिए इस समय भगवान का रूप बनकर खड़े हैं।

अपनी जान को परवाह न करते हुए हम लोगों की जान बचाने में लगे हैं।कभी पानी से निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं तो कभी हम लोगों के लिए खाना लेकर व ग्रामीणों को लेकर इधर से उधर आते-जाते हैं। ऐसे में जिले की प्रशासन ने कहा किसी भी को परेशानी नहीं होना चाहिए यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने कल जनपद में संबोधित करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के जवान व एसडीआरएफ और आर्मी के जवानो की सुरक्षा बल लगाई गई है।जो किसी भी समस्या से लड़ सकते हैं व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एसडीएम समेत समस्त अधिकारियों को बताया पशुओं के लिए चारा व स्वास्थ्य विभाग की टीम हर गांव में उपस्थित रहेगी। बाढ़ से जितना भी नुकसान हुआ है गरीब लाचारों को उनका भुगतान उत्तर प्रदेश सरकार करने का काम करेगी।आज तक एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को हर संभव मदद करने में जुटी है इससे ग्रामीण बहुत ही खुश वह एनडीआरएफ व आर्मी के जवानों ढेर सारी बधाई देने में लगे हैं।

रिपोर्ट : भूपेंद्र सिं

Recent News

Follow Us