भारत के गौरवशाली इतिहास को गांव तक पहुंचाएगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

भारत के गौरवशाली इतिहास को गांव तक पहुंचाएगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

गोंडा:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिंचाई विभाग चौधरी चरण सिंह डाक बंगले में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता संचालन करते हुए तहसील संयोजक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि देश अपने आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। और इस उत्सव को विद्यार्थी परिषद ने गांव

गोंडा:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिंचाई विभाग चौधरी चरण सिंह डाक बंगले में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता संचालन करते हुए तहसील संयोजक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि देश अपने आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। और इस उत्सव को विद्यार्थी परिषद ने गांव गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने का फैसला किया है। इसी को लेकर आज प्रेस वार्ता बुलाई गई है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक शिवम पाण्डे ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सामाजिक विषयों व रचनात्मक कार्यक्रम को लेकर लगातार आवाज उठाता रहा है। इसी क्रम में देश के आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है इसको लेकर विद्यार्थी परिषद हर गांव में झंडारोहण वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेगी। वही ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा,नशा मुक्ति अभियान, गांव में खेल प्रतियोगिता, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण, आदि विभिन्न कार्यक्रम करेगी। और विद्यार्थी परिषद ने इस कार्यक्रम को लेकर गांव स्तर पर स्थानीय संयोजक व कार्यक्रम संयोजक बनाए गए हैं व नगर मंत्री सुमित पांडेय व नगर-सह-मंत्री शैलेन्द्र स्वतंत्र चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद गोंडा नगर में सभी वार्डो व सभी चौराहों पर झंडारोहण करेगी। इस कार्यक्रम मे जो देश के लिए कुछ ना कुछ किए हैं उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। वह जिन परिवार के लोग देश के लिए लड़ते लड़ते शहीद हो गए विद्यार्थी परिषद उन्हें भी इन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मानित करेगा।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Recent News

Follow Us