
सर्विलांस/एसओजी टीम ने खोये हुए 07 लाख की कीमत के 51 मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द
गोण्डा:- पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस/एसओजी टीम को दिए थे। जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग की गयी तथा ट्रेस होने पर एसओजी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों
गोण्डा:- पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस/एसओजी टीम को दिए थे। जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग की गयी तथा ट्रेस होने पर एसओजी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया।
सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल-51 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे वीवों , रेडमी , ओप्पो , सैमसंग रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय में उनके स्वामियो को बुलाकर सुपुर्द किया। बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 07 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक गोंडा में खोए हुए मोबाइल को बरामद करने वाली सर्विलांस/एसओजी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है ।
रिपोर्ट राहुल तिवारी