
गढा मुक्त रोड की बातें हुईं सब हवा हवाई , सच बया कर रही क्षेत्र की सड़के
फतेहपुर : विजयीपुर क्षेत्र के गांवों की इकलौती मुख्य सडक़ आजादी के 73 साल बाद भी बद से बत्तर हैं जहां से कार एम्बुलेंस निकलना मुश्किल हो गया है।आपको बता दें विजयीपुर क्षेत्र में किशनपुर खागा रोड से नहर पटरी पर बनी रायपुर भसरौल,आदर्श गांव मदद अलीपुर(रहियापुर) पहाडपुर, जलन्धरपुर मडौली रेवाडी अजंना भैरो बहियापुर समेत
फतेहपुर : विजयीपुर क्षेत्र के गांवों की इकलौती मुख्य सडक़ आजादी के 73 साल बाद भी बद से बत्तर हैं जहां से कार एम्बुलेंस निकलना मुश्किल हो गया है।आपको बता दें विजयीपुर क्षेत्र में किशनपुर खागा रोड से नहर पटरी पर बनी रायपुर भसरौल,आदर्श गांव मदद अलीपुर(रहियापुर) पहाडपुर, जलन्धरपुर मडौली रेवाडी अजंना भैरो बहियापुर समेत आधा सैकड़ा गांव की मुख्य सडक़ आजादी के 73 साल बाद भी बदहाल पडी हैं।
जिसका निर्माण करीब 3 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था जिसकी लम्बाई करीब 8 किलोमीटर हैं। जो पिछले 2 साल मे चले ओवरलोड मोरग खदान के वाहनो से टूटकर बडे बडे गढो मे तब्दील हो चुकी हैं जहां से कार एम्बुलेंस मोटरसाइकिल साइकिल यहां तक की पैदल लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है यह पूरे क्षेत्र की इकलौती सडक़ हैं जहाँ से थाना ब्लॉक तहसील जनपद के लिए सैकड़ों लोग रोज आते जाते है।
क्षेत्रीय समाजसेवी धमेन्द्र दीक्षित भोला अवस्थी राजा त्रिवेदी अनूप अवस्थी राममगन निषाद राम आसरे निषाद दयाशंकर निषाद शतुघ्न यादव कुलदीप त्रिवेदी बताते हैं कि इस सडक से प्रतिदिन हजारों की सख्यां मे राहगीर निकलते ब्लॉक से लेकर जिले के लिए निकलते हैं जो सडक पूरी तरह टूटकर गढ्ढो मे तब्दील हो चुकी हैं फिर भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदारो अधिकारी क्षेत्र के विकास एवं मुख्यसडक के कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि शासन को इस क्षेत्र से चलने वाली मोरग खदानों से प्रतिदिन लाखों का राजस्व मिलता हैं। जिसका कुछ हिस्सा क्षेत्र में लगाने का प्रवधान भी है क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि हम लोगों को निकलने मे परेशानियों का सामना करना पड रहा है यह सडक इतनी जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं कि बरसात में पैदल लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है लोगों का कहना है कि इस सरकार के आते ही कुछ उम्मीद जागी थी लेकिन इस सरकार मे तो मरम्मतीकरण तक नहीं हुआ।
- रिपोर्ट : वी.के द्विवेदी