
जिलाधिकारी के आदेश पर खरंजा बिछाने का कार्य जारी किंतु दबंगों के विरुद्ध थाना पुलिस ने दर्ज नहीं की एफ आई आर
कायमगंज(फर्रुखाबाद):- जनपद के थाना कंपिल क्षेत्र के गांव अलियापुर में कल सोमवार को दिन के 12:00 बजे इसी गांव के निवासी दबंग गंगासिंह ,रणवीरसिंह, धीर सिंह, शिशुबिंद तथा इनके ही घर वालों ने बाहर से बुलाए गए 15- 20 लोगों के साथ मिलकर गांव स्थित एक गली में बिछा खरंजा असलाहों की दम पर अराजकता
कायमगंज(फर्रुखाबाद):- जनपद के थाना कंपिल क्षेत्र के गांव अलियापुर में कल सोमवार को दिन के 12:00 बजे इसी गांव के निवासी दबंग गंगासिंह ,रणवीरसिंह, धीर सिंह, शिशुबिंद तथा इनके ही घर वालों ने बाहर से बुलाए गए 15- 20 लोगों के साथ मिलकर गांव स्थित एक गली में बिछा खरंजा असलाहों की दम पर अराजकता करते हुए उखाड़ फेंका था। जिसकी शिकायत पीड़ित भूपेंद्रसिंह , केशव कुमार आदि ने तत्काल ही उप जिलाधिकारी सहित पुलिस को भी दी थी। परंतु पुलिस मौके पर तब पहुंची थी। जब दबंग खरंजा उखाड़कर अपने काम को अंजाम दे चुके थे।
उसी समय पीड़ित ने कंपिल थाना पुलिस को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए तहरीर देकर गुहार लगाई थी । किंतु पुलिस का रवैया इस मामले में पूरी तरह संदिग्ध ही रहा ।उधर एसडीएम ने भी कोई खास ध्यान नहीं दिया। परेशान पीड़ित अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के पास पहुंचे। डीएम के आदेश पर पुलिस एवं लेखपाल तथा पंचायत सेक्रेट्री व ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर ,उखाड़े गए खरंजा को उसी गली में बिछवाने का कार्य शुरू करा दिया है ।
जिलाधिकारी की इस न्याय पूर्ण नीति की ग्रामीण तारीफ कर रहे हैं। किंतु भयभीत गांव वालों का कहना है कि अराजकता फैलाने वाले दबंग इस नए सिरे से बिछाए गए खरंजा को भी उखाड़ फेंक देने की धमकी देने लगे हैं। क्योंकि सरकारी संपत्ति को तबाह करने वाले गुंडा किस्म के इन दबंगों के विरुद्ध थाना पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी तो दूर की बात है , रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। जाहिर सी बात है कि जब दबंगों को कानूनी कार्यवाही का भय ही नहीं रहा, तो भविष्य में भी बे अपनी अवैध एवं जनविरोधी कारगुजारी से बाज कैसे आ जाएंगे।
- रिपोर्ट : दानिश खान