
स्थानीय पुलिस ने भरी मात्रा में कनेडियन उत्पादित मटर पकड़ी
रुपईडीहा(बहराइच)। स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा के टंडन राइस मिल कॉलोनी में नेपाल के रास्ते थर्ड कंट्री कनेडियन उत्पादित मटर पिकअप नंबर यूपी 40/ 5960 पर लोड करते समय वसीम लारी पुत्र नसीम लारी निवासी कोतवाली नानपारा कमल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सज्जन कुमार तथा रोहित श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव को 70
रुपईडीहा(बहराइच)। स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा के टंडन राइस मिल कॉलोनी में नेपाल के रास्ते थर्ड कंट्री कनेडियन उत्पादित मटर पिकअप नंबर यूपी 40/ 5960 पर लोड करते समय वसीम लारी पुत्र नसीम लारी निवासी कोतवाली नानपारा कमल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सज्जन कुमार तथा रोहित श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव को 70 बोरी भजन 1750 किलोग्राम व्हाट कंट्री उत्पादित मटर के साथ बरामद करते हुए हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करने के पश्चात कस्टम अधिनियम की धारा 1962 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर रुपईडीहा कस्टम के हवाले कर दिया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 1 वर्ष पूर्व लॉकडाउन से नेपाल की खुली सीमा के रास्ते थर्ड कंट्री कनेडियन उत्पादित मटर रुपईडीहा कस्बा से प्रतिदिन हजारों बोरी मटर तस्करी के रास्ते नानपारा बहराइच लखनऊ आदि क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार नेपाल सीमा पर तस्करी मादक पदार्थों का क्रय विक्रय तथा संबंधित अपराध पर न्यूनीकरण के लिए 42वी बटालियन डी कँपनी एस एस बी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है बरामद करने वाले में रुदल बहादुर सिंह कांस्टेबल बिरेंद्र कुमार गुप्ता कांस्टेबल सत्यव्रत चौधरी एस.एस.बी टीम एएसआई रामलाल एएसआई सिकंदर कांस्टेबल दुर्गेश तथा अजय कुमार शामिल थे।
रिपोर्ट : रईस