नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासदों ने आज तीसरी बैठक का किया बहिष्कार

नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासदों ने आज तीसरी बैठक का किया बहिष्कार

कायमगंज(फर्रुखाबाद):: नगर पालिका परिषद कायमगंज में अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बोर्ड की आज तीसरी बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया है । आज नगर के सभी सभासदों ने एक संयुक्त प्रार्थना पत्र नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक को सौंपा जिसमें कहा गया है कि आपके द्वारा बैठक

कायमगंज(फर्रुखाबाद):: नगर पालिका परिषद कायमगंज में अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बोर्ड की आज तीसरी बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया है । आज नगर के सभी सभासदों ने एक संयुक्त प्रार्थना पत्र नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक को सौंपा जिसमें कहा गया है कि आपके द्वारा बैठक का एजेंडा भेजने पर समस्त सभासद गण इसका विरोध करते हैं और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जनहित को ध्यान में रखते हुए। 

सभी सभासद गण अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर के विरुद्ध  कार्यवाही की मांग को लेकर उनको बोर्ड के द्वारा दो तिहाई   बहुमत सदस्य गणों के साथ  अध्यक्ष एवं शासन से मांग की थी अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली निंदनीय है सभासदों ने मांग की है कि जब तक अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक वह बैठक का बहिष्कार करते रहेंगे  वही नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक ने बताया है कि आज की बैठक स्थगित की गई है अगली बैठक 2 दिन बाद बुलाई गई है । इस दौरान सभासद नरेश शर्मा आमिर खां ,सभासद प्रतिनिधि रामकिशोर यादव, सत्यपाल लोधी, आसिफ मंसूरी, पूजा शुक्ला, गौरव गुप्ता, विजय गुप्ता , रेखा कौशल ,आदि के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

Recent News

Follow Us