अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला मुख्यालय के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई प्रशासन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गया। आपको बता दें कि यह मामला औरैया

औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला मुख्यालय के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई प्रशासन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गया।

आपको बता दें कि यह मामला औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकोर बुजुर्ग मुख्यालय के पास समाजवादी पार्टी के कार्यालय का है। जहां अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। प्रथम दृश्य देखने से लग रहा है कि बिजली के करंट लगने से युवक की मौत हुई है।

थाना दिबियापुर प्रभारी आलोक कुमार दुबे व चौकी प्रभारी काकोर बुजुर्ग एसआई रजनीश यादव सहित समस्त स्टाफ मामले की तफ्तीश में जुटा हुआ है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

  • रिपोर्ट : अंकुर गुप्ता

Recent News

Follow Us