
पुलिस मुठभेड़ में अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर दो अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली उतरौला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध देशी
बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली उतरौला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध देशी तमन्चा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व गोकशी हेतु ले जाए जा रहे गोवंश के साथ वांछित हिस्ट्रीशीटर 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि आज दिनांक 16.08.2021 पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गोण्डा उतरौला मार्ग से पिपराराम चन्दर की तरफ प्राथमिक विद्यालय भेदपुर के पास से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व गोकशी हेतु ले जाए जा रहे गोवंश व गोकशी के उपकरण के साथ वांछित हिस्ट्रीशीटर 02 अभियुक्त राजू उर्फ मुस्ताक पुत्र नसरूल्ला निवासी ग्राम पुरैना कानूनगो थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर व बाढ़ू उर्फ सईद अहमद पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम पुरैना वाजिद थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
विदित हो कि अभियुक्त राजू उर्फ मुस्ताक पुत्र नसरूल्ला निवासी ग्राम पुरैना कानूनगो थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो लगभद दो माह पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।
उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
रिपोर्ट : अनिल कुमार गुप्ता