अभी नहीं चलेगी कोंच-एट शटल ट्रेन:- पीआरओ डीआरएम झांसी

अभी नहीं चलेगी कोंच-एट शटल ट्रेन:- पीआरओ डीआरएम झांसी

जालौन :-:- कोंच से एट तक चलने वाली शटल ट्रेन कोरोना काल में बंद कर दी गई थी, जैसे ही कोंच में रिजर्वेशन की खिड़की खोली गई, वैसे ही लोगों की उम्मीदें जगनी शुरू हो गई थी कि जल्द ही एट तक फिर से शटल ट्रेन शुरू कर दी जायेगी और कोंच नगर के लोगों

जालौन :-:- कोंच से एट तक चलने वाली शटल ट्रेन कोरोना काल में बंद कर दी गई थी, जैसे ही कोंच में रिजर्वेशन की खिड़की खोली गई, वैसे ही लोगों की उम्मीदें जगनी शुरू हो गई थी कि जल्द ही एट तक फिर से शटल ट्रेन शुरू कर दी जायेगी और कोंच नगर के लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा, शटल ट्रेन चलने की अफवाहों का दौर नगर में शुरू हो गया था हर व्यक्ति की जुबान पर था कि शटल ट्रेन 15 अगस्त से कोंच से उरई तक चलेगी, लेकिन जैसे ही 15 अगस्त की तारीख निकली, वैसे ही लोग 20 अगस्त से इस ट्रेन के चलने की बात कहने लगे, लेकिन इन सब अफवाह को झांसी डीआरएम के पीआरओ मनोज द्वारा विराम लगा दिया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक रेलवे द्वारा इस ट्रेन को शुरू कराने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है और यह सभी अफवाह मात्र हैं कि कोंच से उरई तक शटल ट्रेन चलाई जायेगी, जैसा ही उन्हें कोई आदेश मिलता है उसकी जानकारी वह विधिवत रूप से देंगे, फिलहाल अभी तक उन्होंने इस अफवाह पर विराम लगा दिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाएं। डीआरएम के पीआरओ मनोज कुमार द्वारा दी गई इस सूचना के बाद लोगों की उम्मीदें एक बार फिर से टूट गई है।

  • रिपोर्ट : नवीन कुशवाहा

Recent News

Follow Us