
जिलाधिकारी द्वारा फैराये गये उल्टे झंडे की सफाई पर फिर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश(औरैया):- औरैया में किसी भी अधिकारी को नहीं पता फ्लैग कोड। औरैया DM औरैया ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान। औरैया डीएम द्वारा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण के समय किया अपमान। स्वतन्त्रता दिवस पर किया उल्टे ध्वज का रोहण। प्रदेश के लिए बड़ी बात एक DM को नहीं पता सीधे उल्टे ध्वज में अंतर।
उत्तर प्रदेश(औरैया):- औरैया में किसी भी अधिकारी को नहीं पता फ्लैग कोड। औरैया DM औरैया ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान। औरैया डीएम द्वारा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण के समय किया अपमान।
स्वतन्त्रता दिवस पर किया उल्टे ध्वज का रोहण। प्रदेश के लिए बड़ी बात एक DM को नहीं पता सीधे उल्टे ध्वज में अंतर। जिले के किसी अधिकारी को नहीं पता फ्लेगकोड। सभी की मौजूदगी में DM ने उल्टे ध्वज का किया रोहण। जिले के लोग DM के इस काम से हुए निशब्द। पूरे जिले में चर्चा का विषय बना मुख्यालय का ध्वजा रोहण। ककोर मुख्यालय का मामला।
जिलाधिकारी द्वारा उल्टा झंडा फहराने पर दी गई सफाई
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुबह-सुबह सुर्खियों में छाया एक वीडियो आज दिनभर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद का है जहां पर जिलाधिकारी द्वारा उल्टा झंडा फहराने के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी औरैया द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि मीडिया ग्रुप पर गलती से शेयर किया वीडियो ध्वजारोहण से पूर्व टेस्टिंग का है। जिसे जिला सूचना अधिकारी द्वारा गलती से अन्य वीडियो के साथ शेयर कर दिया गया। राष्ट्रीय ध्वज की टेस्टिंग के बाद प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण नियत प्रोटोकॉल के तहत किया गया। इस संबंध में जिला सूचना विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
ध्वजारोहण की सफाई में जारी प्रेस नोट पर उठे सवाल…….?
जनपद औरैया में जिलाधिकारी द्वारा उल्टे ध्वज का रोहण सुबह से सुर्खियों का विषय बना हुआ है। जिस के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर सफाई भी दी गई है लेकिन इस प्रेस नोट में लिखे शब्द अगर देखे जाए तो फिर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या उल्टे ध्वज के साथ की जाती है टेस्टिंग….?
सुबह से सुर्खियों में बना वीडियो संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि वीडियो टेस्टिंग के समय का है तो इस पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या टेस्टिंग के दौरान किसी की नजर ध्वज पर नहीं गई। और तो और टेस्टिंग के दौरान बखूबी फूल बरसाए गए और तालियां भी बजाई गई। इस वायरल वीडियो में एक तत्व और निकल कर सामने आ रहा है। कि ध्वजारोहण के समय छत पर एक व्यक्ति मौजूद है जो राष्ट्रीय गान के समय भी जिला अधिकारी के ऊपर फूल बरसाने में मस्त है उसको लगता है राष्ट्रीय गान का सम्मान करना भी किसी ने नहीं बताया।
- रिपोर्ट : अंकुर गुप्ता