
युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
कायमगंज(फर्रुखाबाद):- कोतवाली के चौकीदार के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी राम सिंह कोतवाली में चौकीदार हैं आज उनके बेटे प्रमोद उर्फ प्रदीप उम्र लगभग 30 साल ने गांव से कुछ दूरी पर भटासा निवासी रसियतदीन के आम के बाग में अंगोछा डालकर फांसी के फंदे पर झूल
कायमगंज(फर्रुखाबाद):- कोतवाली के चौकीदार के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी राम सिंह कोतवाली में चौकीदार हैं आज उनके बेटे प्रमोद उर्फ प्रदीप उम्र लगभग 30 साल ने गांव से कुछ दूरी पर भटासा निवासी रसियतदीन के आम के बाग में अंगोछा डालकर फांसी के फंदे पर झूल गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब कुछ लोग वहां से गुजरे तब घटना का पता चल सका घटना की सूचना नरसिंहपुर एवं भटासा में जंगल में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते लोगों का भारी जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया ।
किसी व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इधर बताया गया है कि बीती शाम को प्रमोद उर्फ प्रदीप को मोबाइल ज्यादा चलाने को लेकर पिता ने जमकर फटकार लगाई थी । इसके बाद वह घर से कहीं चला गया था रात के समय पिता ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं मिल सका था। मृतक तीन भाई थे यह दूसरे नंबर का था। इसके बड़े भाई देवेंद्र की लगभग 4 वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही 2 वर्ष पूर्व इसकी मां छत से गिरकर उनकी भी मौत हो चुकी है। यह भी बताया गया मृतक की पत्नी 1 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर अपने घर चली गई थी तब से वह डिप्रेशन का भी शिकार था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया है
- रिपोर्ट : दानिश खान