रोडवेज की टक्कर से बालका की दर्दनाक मौत

रोडवेज की टक्कर से बालका की दर्दनाक मौत

कायमगंज(फर्रुखाबाद):- रोडवेज बस की टक्कर से बाइक द्वारा नानी के घर जा रही बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। वही युवक सहित बच्ची घायल हुए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली कायमगंज एवं थाना

कायमगंज(फर्रुखाबाद):- रोडवेज बस की टक्कर से बाइक द्वारा नानी के घर जा रही बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। वही युवक सहित बच्ची घायल हुए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली कायमगंज एवं थाना शमशाबाद बॉर्डर पर झन्नाखार की पुलिया के पास कायमगंज नगर के सटे गांव घसिया चिलौली निवासी राजीव शर्मा की पुत्री अंशिका उम्र लगभग 14 वर्ष आज अपने मामा मुकेश पुत्र बड़ेलाल निवासी अल्लाहगंज के साथ बाइक पर सवार होकर नानी के घर जा रही थी उसके साथ मुकेश की लगभग 8 वर्षीय पुत्री आस्था शर्मा भी थी। आज सुबह लगभग 9 बजे से 10 बजे के बीच यह लोग झन्नाखार की पुलिया के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही रोड़वेज बस ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी । टक्कर लगने से सभी बाइक सवार दूर जा गिरे इसी दौरान अंशिका बस के नीचे आ गई।

बस की टक्कर एवं बस के नीचे आने से अंशिका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना परिवार वालों को मुकेश ने फोन द्वारा दी। वही आसपास खेतो में काम कर रहे लोगो द्वारा घटना स्थल पर जाम लगा दिया गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा। इधर बस चालक बस को लेकर भाग निकला और उसने बस फैज़बाग स्थित पुलिस चौकी पर खडा कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों तथा मां कमलेश का रो रो कर बुरा हाल था। मृतका एक भाई एक बहिन है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

  • रिपोर्ट : दानिश खान

Recent News

Follow Us