
अवैध हथियारों के साथ एक शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
राजगढ़ :- जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, व एसडीओपी सुश्री जोईस दास, के मार्गदर्शन में थाना लीमाचौहान प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती, व टीम द्वारा अवैध हथियारों को ज़ब्त कर 02 एनपी पिस्टल 01 देसी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस कब्जा पुलिस लिया गया है, वही
राजगढ़ :- जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, व एसडीओपी सुश्री जोईस दास, के मार्गदर्शन में थाना लीमाचौहान प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती, व टीम द्वारा अवैध हथियारों को ज़ब्त कर 02 एनपी पिस्टल 01 देसी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस कब्जा पुलिस लिया गया है, वही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|
आपको बता दें कि मामला इस प्रकार है कि दिनांक 09/11/2020 को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति भैंसवामाता मंदिर परिसर मैं संदिग्ध हालत में पिस्टल छिपाकर लिए खड़ा है, जिसकी तस्दीक हेतु फोर्स को लेकर भैंसवामाता मंदिर पहुंचे जहां बताएं गए हुलिए का व्यक्ति मिला, जिसके पास से एक एनपी पिस्टल बरामद हुई, शिवसिंह लोधा से उक्त पिस्टल को जब्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया|
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक
242/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर न्यायालय के समक्ष पीआर हेतु पेश किया, पीआर आरोपी से हिकमतअमली से पूछताछ की गयी, जिसने बताया कि उसने 01 पिस्टल तथा टिकौद निवासी रामसिंह ने 01 पिस्टल व 01 देसी कट्टा खरगोन का रहने वाले एक व्यक्ति से करीबन दो साल पहले खरीदे थे|
जिस पर आरोपी शिवसिंह के मेमो की तस्दीक हेतु ग्राम टिकौद थाना तलेन पहुंचे एवं रामसिंह राजपूत, की तलाश की मिलने पर रामसिंह से पूछताछ मैं रामसिंह ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए, अपने पास से 01 एमपी पिस्टल 01 देसी कट्टा तथा 02 जिंदा कारतूस पेश किए जिनको विधिवत जप्त करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया व थाने लाया गया| आपको बता दें कि इस प्रकार दो आरोपियों से मशरूका 02 एनपी पिस्टल एक देसी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस कीमत करीबन 50,000/- रुपए का ज़ब्त किया गया है| प्रकरण में पूछताछ व अन्य अवैध हथियारों की तलाश जारी है|
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, व उनकी टीम के पीएसआई अमित त्यागी, प्रधान आरक्षक 134 आनंदीलाल भीलाला, आरक्षक 75 कमल गुर्जर, आरक्षक 771 अनिल बघेल, आरक्षक 978 रवि मीणा, आरक्षक 714 उदयभान रावत आरक्षक 291 धर्मेंद्र, व सैनिक 159 भारत वर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही|
रिपोर्ट :- कमल चौहान
Related Posts
