
प्रशासन का अमला यातायात व्यवस्था सुचारू करने बाजारों में निकाला
झाबुआ :- दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद संयुक्त कलेक्टर डॉ अभय खराड़ी व नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया व यातायात प्रभारी एवं विद्युत मंडल की टीम एक साथ बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू करने एवं अव्यवस्थित लगी दुकानों को व्यवस्थित कराने के लिए। निकले सभी दुकानदारों को अपने दुकाने
झाबुआ :- दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद संयुक्त कलेक्टर डॉ अभय खराड़ी व नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया व यातायात प्रभारी एवं विद्युत मंडल की टीम एक साथ बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू करने एवं अव्यवस्थित लगी दुकानों को व्यवस्थित कराने के लिए। निकले सभी दुकानदारों को अपने दुकाने रोड पर ना लगाने के लिए हिदायत दी गई एवं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग में खड़े रखने का समझाइश दी गई।
संयुक्त टीम द्वारा सभी 18 वार्डों में भ्रमण कर सारी व्यवस्था को सुचारू करने व कहीं विद्युत तारों और एवं केबलों में फाल्ट ना हो उसके लिए भी विद्युत टीम द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट : सलीम हुसैन