
जिला पशु चिकित्सालय अधिकारी को लापरवाही के चलते किया निलंबन
राजगढ़ :- गौरतलब है कि जिला पशु चिकित्सालय अधिकारी की शिकायतों को लेकर वहां खुद बड़े ही चर्चा में रहे, आखिरकार विभागीय योजनाओं को छुपाने के आरोप के साथ पशुपालन विभाग के अपर सचिव कूजुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजगढ़ में उपसंचालक पद पर पदस्थ डॉक्टर गौर को लगातार अनेक शासकीय कार्यों में बरती
राजगढ़ :- गौरतलब है कि जिला पशु चिकित्सालय अधिकारी की शिकायतों को लेकर वहां खुद बड़े ही चर्चा में रहे, आखिरकार विभागीय योजनाओं को छुपाने के आरोप के साथ पशुपालन विभाग के अपर सचिव कूजुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजगढ़ में उपसंचालक पद पर पदस्थ डॉक्टर गौर को लगातार अनेक शासकीय कार्यों में बरती लापरवाही को लेकर एवं योजनाओं को छुपाने व वरिष्ठ कार्यालय को भ्रमित करने वाली जानकारी भेजी गई इसके साथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों तथा जिला कलेक्टर के निर्देशों को लगातार अनदेखी, अवहेलना करने को लेकर जिला पशु चिकित्सालय अधिकारी डॉक्टर ओपी गौर को निलंबित कर दिया गया, आदेश के तहत निलंबन अवधि में गौर का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा विभाग भोपाल नियत किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी, हाल फिलहाल निलंबन अवधि में भोपाल रहेगा मुख्यालय।
रिपोर्ट :- ठाकुर हरपाल सिंह परमार
Related Posts
