
प्रेक्षक व कलेक्टर ने स्टेडियम पहुंचकर मतगणना व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया
ब्यावरा विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर को प्रातः 08:00 बजे से स्टेडियम हाल में होगी | मतगणना के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक अनुपम आनंद, ने किया | इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सी. ई. ओ. जिला पंचायत केदार सिंह,
ब्यावरा विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर को प्रातः 08:00 बजे से स्टेडियम हाल में होगी | मतगणना के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक अनुपम आनंद, ने किया |
इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सी. ई. ओ. जिला पंचायत केदार सिंह, अपर कलेक्टर रामाधार सिंह अग्निवंशी, एस.डी.एम. ब्यावरा संदीप आष्टाना, एस.डी.एम. राजगढ़ सुश्री पल्लवी वैद्य, जिला कोषालय अधिकारी आर. एल. गोलिया, ई.ई.पी. डब्ल्यू. डी. वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे |
प्रेक्षक द्वारा मतगणना स्थल, काउंटिंग टेबिल, आर.ओ.टेबिल,ई.व्हि.एम. का स्ट्रांग रूम, आने-जाने के रास्ते, मतगणना एजेंट के आने का रास्ता, बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेन्टर आदि का बारीकी से अवलोकन किया |
मीडिया सेन्टर पर बेहतर इंतजाम
मीडिया सेन्टर पर पत्रकारगण की सुविधा का ध्यान रखा गया है| मीडिया सेन्टर तक मोबाइल लेकर जाने की छूट रहेगी, किन्तु मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं जा सकेगा| इस वजह से फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मोबाइल, कैमरे से नहीं की जा सकेगी|
पत्रकारगण को अपने कैमरों के साथ मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति होगी|
सभी मतगणना स्थल पर निर्धारित पास से ही प्रवेश कर सकेंगे|
मीडिया कव्हरेज के लिए मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेन्टर में पत्रकारगण के लिए चाय, स्वल्पाहार और लंच की व्यवस्था की गई है|
रिपोर्ट: कमल चौहान