
सराहनीय कार्य : पुलिस ने रास्ता भटकी हुई महिला को सुरक्षित पहुंचाया उसके घर
राजगढ़ :- पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा, द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग एवं महिला एवं बच्चों के संबंध में घटित अपराधों की प्रीति संवेदनशीलता रखते हुए, लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता रहा है| आपको बता दें कि दिनांक 04/11/2020
राजगढ़ :- पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा, द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग एवं महिला एवं बच्चों के संबंध में घटित अपराधों की प्रीति संवेदनशीलता रखते हुए, लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता रहा है|
आपको बता दें कि दिनांक 04/11/2020 को मलावर के हंड्रेड डायल पर एक महिला एवं उसके 2 साल के बच्चे के साथ पातला पानी रोड पर लावारिस घूमने के इवेंट पर तत्काल थाने से उक्त स्थान पर टीम रवाना की गई, एवं मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत करने का प्रयास किया गया, तो महिला बोलने एवं सुनने मैं समर्थ ना होने से अपना नाम व पता कुछ नहीं बता सकी टीम द्वारा उसके इशारों को समझ कर कई स्थानों पर उसके परिजनों से मिलवाने हेतु घुमाया गया, लगातार प्रयासों के पश्चात महिला व उसके बच्चे को उसके घर ग्राम अगरपुरा थाना मक्सूदनगढ़ पहुंचाया गया, महिला का नाम उसके परिजनों द्वारा सजन पत्नी स्वर्गीय राम चरण केवट, उम्र 40 साल निवासी अगरपूरा थाना मक्सूदनगढ़ की रहना बताया गया|
आपको बता दें कि परिजनों ने बताया की महिला सुठालिया अस्पताल गई थी जो रास्ता भटक गई थी|
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक आशाराम भलावी, आरक्षक 972 शिवराज सिंह, व महिला आरक्षक 862 पूजा डोडिया, का महत्वपूर्ण योगदान रहा|
रिपोर्ट :- कमल चौहान