
शराब के नशे में धारदार छुरी लेकर गांव में उत्पात मचाते व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वरुपगंज- थाना क्षेत्र स्वरूपगंज की गांव काशइंदरा के ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव का आदतन शराबी धर्माराम पुत्र पन्नालाल जाति मीणा जो आदतन शराबी है जो शराब के नशे में गांव में धारदार छुरी लेकर घूम रहा है जिस पर व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना अधिकारी द्वारा निर्देशित जाब्ता पर्वत सिंह हेड कांस्टेबल, टिकमाराम
स्वरुपगंज- थाना क्षेत्र स्वरूपगंज की गांव काशइंदरा के ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव का आदतन शराबी धर्माराम पुत्र पन्नालाल जाति मीणा जो आदतन शराबी है जो शराब के नशे में गांव में धारदार छुरी लेकर घूम रहा है जिस पर व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना अधिकारी द्वारा निर्देशित जाब्ता पर्वत सिंह हेड कांस्टेबल, टिकमाराम कॉन्स्टेबल द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार छुरी बरामद की तथा अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भिजवा दिया !
रिपोर्ट :- हेमन्त अग्रवाल
Related Posts
