
खनिज फेल्सपार ग्रेंस के अवैध परिवहन करते ट्रेलर को किया जप्त
Updated By Newskranti
On
स्वरुपगंज- फेल्सपार ग्रेंस का राजस्थान से गुजरात में परिवहन करना प्रतिबंधित होने से उक्त खनिज को बिना अनुमति के परिवहन करता पाया जाने पर स्वरूपगंज पुलिस द्वारा एक ट्रेलर को जप्त कर आवश्यक जुर्माना वसूलने हेतु खनिज विभाग को सूचित किया, ट्रेलर चालक फेल्सपार पाउडर की बिल्टी की आड़ में फेल्सपार ग्रेंस ले जा रहा
स्वरुपगंज- फेल्सपार ग्रेंस का राजस्थान से गुजरात में परिवहन करना प्रतिबंधित होने से उक्त खनिज को बिना अनुमति के परिवहन करता पाया जाने पर स्वरूपगंज पुलिस द्वारा एक ट्रेलर को जप्त कर आवश्यक जुर्माना वसूलने हेतु खनिज विभाग को सूचित किया, ट्रेलर चालक फेल्सपार पाउडर की बिल्टी की आड़ में फेल्सपार ग्रेंस ले जा रहा था.
रिपोर्ट : हेमंत अग्रवाल
Related Posts
