
नगर में चोरियां हो रही है रुकने का नाम ही नही ले रही है
माचलपुर:- नगर में जबसे आये नये थाना प्रभारी जबसे चोरियों का सिलसिला जारी है नगर में अभी एक डेढ़ माह पूर्व हुई रिटायर टीचर की मोटर साईकिल चोरी हुई थी जिसका पुलिस आज तक सुराग नही लगा पाई ओर फिर नगर वही दूसरी चोरी की घटना नगर मे एक सपताह से नगर में मोबाइल चोर
माचलपुर:- नगर में जबसे आये नये थाना प्रभारी जबसे चोरियों का सिलसिला जारी है नगर में अभी एक डेढ़ माह पूर्व हुई रिटायर टीचर की मोटर साईकिल चोरी हुई थी जिसका पुलिस आज तक सुराग नही लगा पाई ओर फिर नगर वही दूसरी चोरी की घटना नगर मे एक सपताह से नगर में मोबाइल चोर भी सक्रिय हो रहे है।
जो नगर में दिनदहाड़े दुकानों पर समान लेने के बहाने आते है और मोबाइल चुराकर ले जाते है जिसमे वार्ड क्र 3 के निवासी पवन तिवारी का मोबाइल उनकी दुकान से उठा ले गये वही बालचन्द शर्मा का 7 हजार रुपये का मोबाइल इनकी दुकान से चुरा ले गये इन सब चोरीयो का सुराग पुलिस लगही नही पाई की बुधवार को फिर नगर में एक बड़ी चोरी को चोरो दुवारा अंजाम दिया गया।
जो नगर के जमीदार मोहल्ले के निवासी धनश्याम पिता सीताराम सोनी की दुकान से अज्ञात व्यक्ति एक महिला और एक पुरुष समान लेने के बहाने धनश्याम सोनी की दुकान पर आये और समान देखने लगे ओर समान देखते देखते सोना चोरो दुवारा दुकान से लगभग एक डेढ़ तोला सोना चुराकर ले।
भाग गये जिसकी सूचना दुकानदार दुवारा आसपास चिल्ला चोट करते हुई पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक चोर भाग चुके थे जब इसकी जानकारी पत्रकार दुवरा थाना प्रभारी प्रकाश पटेल से तो उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा ।
रिपोर्ट होकम मालवीय
Related Posts
