
शादी के बहाने किया नाबालिग का अपहरण और बलात्कार
धमतरी: थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम की एक नाबालिग बालिका 1 हफ्ते पहले घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं दोस्तों से पुछताछ करने पर भी पता न चलने पर परिजन द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त की गई। उक्त मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू
धमतरी: थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम की एक नाबालिग बालिका 1 हफ्ते पहले घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं दोस्तों से पुछताछ करने पर भी पता न चलने पर परिजन द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त की गई।
उक्त मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सिहावा को निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान अपहृत नाबालिग बालिका के घर वापस आने की सूचना पर विधिवत पूछताछ कर उसके परिजनों के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर कथन कराया गया। अपहृत नाबालिग बालिका ने अपने कथन में बताया कि कांकेर के ग्राम झलियामारी निवासी संपत मंडावी उसे बहला-फुसलाकर शादी करने व पत्नि बनाकर रखने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले आया और मना करने के बावजूद बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया।
Also Read: गैंग रेप केस में बड़ा खुलासा, लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रची थी कहानी
विवेचना क्रम में पीड़ित नाबालिग बालिका के कथन, चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376, 506 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी संपत मंडावी पिता गाडाराय मंडावी उम्र 21 वर्ष साकिन झलियामारी थाना नरहरपुर जिला कांकेर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
धमतरी से प्रकाश झा
Related Posts
