
ईमानदारी की पेश की मिसाल युवक ने लौटाया मिला हुआ आईफोन
राजगढ़ :: ब्यावरा शहर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29/12/2020 को फरियादी गोपाल पिता राजेंद्र सोनी निवासी ब्यावरा ने थाना ब्यावरा शहर में सूचना दी कि उसका एक महंगा मोबाइल आईफोन 11 वाहन से उतरते या चढ़ते समय कहीं गुम हो गया है। फरियादी का गुम हुआ मोबाइल क्षेत्रीय रहवासी गोलू यादव को प्राप्त हो गया था
राजगढ़ :: ब्यावरा शहर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29/12/2020 को फरियादी गोपाल पिता राजेंद्र सोनी निवासी ब्यावरा ने थाना ब्यावरा शहर में सूचना दी कि उसका एक महंगा मोबाइल आईफोन 11 वाहन से उतरते या चढ़ते समय कहीं गुम हो गया है।
फरियादी का गुम हुआ मोबाइल क्षेत्रीय रहवासी गोलू यादव को प्राप्त हो गया था परंतु आईफोन की सिक्योरिटी फीचर्स एवं बैटरी लो होने की वजह से वे उसे ऑपरेट नहीं कर पा रहे थे। वहीं थाने की पुलिस टीम ने गोलू यादव को इसकी सूचना दी तो उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल फोन फरियादी को लौटा दिया।
फरियादी गोपाल सोनी द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए गोलू यादव को नगद इनाम देकर उसकी इमानदारी की सराहना की। उक्त कार्रवाई में थाना ब्यावरा शहर प्रभारी ने उनकी टीम जिन्होंने इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया उप निरीक्षक संध्या रघुवंशी, आरक्षक पिंकल, आरक्षक रवि मौर्य और श्याम रघुवंशी की सराहना की।
रिपोर्ट : ठाकुर हरपाल सिंह परमार