
राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए निकाली वाहन रैली
राजगढ़(मध्य प्रदेश) : नगर छापीहेड़ा में अयोध्या में श्री राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत समस्त हिंदू समाज के द्वारा भव्य चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया | सोमवार को निकली मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में नगर में भगवा जुलूस चल समारोह जिसमें युवाओं ने अपनी सहभागिता बढ़
राजगढ़(मध्य प्रदेश) : नगर छापीहेड़ा में अयोध्या में श्री राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत समस्त हिंदू समाज के द्वारा भव्य चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया | सोमवार को निकली मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में नगर में भगवा जुलूस चल समारोह जिसमें युवाओं ने अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर दिखाई,
कृषि उपज मंडी परिसर से प्रारंभ हुई भगवा चल समारोह यात्रा में शामिल युवा सिर पर भगवा रंग का टुपट्टा बांधे गले में जयश्री राम लिखा पट्टी डाले व हाथों में झंडा लिए जय श्री राम के जयकारा लगाते चल रहे थे |
डीजे के धुन पर थिरकने से लेकर जय श्रीराम के जयकारे जय श्री राम की धुन पर खूब थिरके युवा चल रहे थे | शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ों युवा डीजे पर भजनों की धुन पर जय श्री राम कसम हम खाते हैं अवधपुर में बनाएंगे मंदिर राम जी की सेना चली हर-हर महादेव इस अवसर पर जय श्रीराम के जयघोष से पूरा नगर गूंजयमान हो गया
रिपोर्ट :- कमल चौहान