
पटवारी की आस में तहसील के चक्कर काट रहे क्षेत्रीय किसान व ग्रामीण
भारतवर्ष किसानों का देश है जहाँ किसानों को अग्रणी स्थान है भारत की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था आज भी कृषि पर टिकी हुई है किंतु जब किसानों की ही दुर्दशा का जिम्मा सरकार के कारिंदे उठा लें तो फिर इंसाफ की आस किससे की जाए। शहडोल :- शहडोल जिले में कई ऐसे किसान हैं जो भारत
भारतवर्ष किसानों का देश है जहाँ किसानों को अग्रणी स्थान है भारत की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था आज भी कृषि पर टिकी हुई है किंतु जब किसानों की ही दुर्दशा का जिम्मा सरकार के कारिंदे उठा लें तो फिर इंसाफ की आस किससे की जाए।
शहडोल :- शहडोल जिले में कई ऐसे किसान हैं जो भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले पीएम,सीएम किसान योजना से महरूम है कई ऐसे पटवारी हैं जो कम्प्यूटर में दक्ष नही है और किसानों द्वारा दिये गए दस्तावेजों को तहसील कार्यालय में पटवारी के उदासीन रवैये से पंजीयन न हो पाने की मार झेल रहे हैं
क्या करती है पटवारी किरण
सराईकापा क्षेत्र में दर्जनो ऐसे माँमले हैं जो पटवारी किरण की टेबल में जाकर विचाराधीन हो जाते हैं या फिर वो लंबित हो जाते हैं क्षेत्र भृमण करने पर एहसास हुआ कि दर्जनो गफलत पटवारी द्वारा फरमाए गए हैं किसी को पात्र होते हुए अमीरों की श्रेणी में रख दिया तो किसी को अपात्र होते हुए भी गरीब बना दिया बात इतने में बन जाती तो ठीक है कई ऐसे ग्रामीण भी हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि हमसे गाँधी की नुमाइश की गई न देने पर कागज के टुकड़े पटवारी के टेबल पर धूल खा रही है
दलाल करते हैं किरण का काम
ग्रामीण ने बताया कि ग्राम पंचायत सरईकापा में पटवारी किरण ने कुछ एक दलाल पाल रखी है जिसके माध्यम से लेन देन से लेकर सारे कागजी कार्यो का लेखाजोखा होता है किसका पंजीयन होना है किसका कार्ड बनना है या फिर किसी भी राजस्व से सम्बंधित कार्यो के लिए आप सीधे किरण से आशा न करें उनसे सम्पर्क साधने के लिए आपको उनके चन्द दलालों से कार्य का सौदा करना पड़ेगा
पीएम किसान सम्मान निधि से कोशो दूर किसान
विगत दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसानों को पटवारी द्वारा बरगलाया जा रहा है किसानों के पंजीयन कार्य को पटवारी द्वारा कम्प्यूटर में न चढ़ा पाना और कार्य में टालमटोल करना उनके उदासीन व निष्क्रिय रवैये को दर्शाता है।
रिपोर्ट : अविनाश शर्मा