
एसडीएम के द्वारा 7 पटवारियों पर एक दिवस के वेतन काटे जाने की गई कार्यवाही
गुना(मध्यप्रदेश):- गुना जिले के कुम्भराज मैं चाचौड़ा एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के निर्देशन में दिनांक 23/12/2020 को तहसील कुंभराज कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का किया गया था आयोजन जिसमें क्षेत्र के सारे पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य था जिसमें 5 पटवारियों के द्वारा बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिसमें राजकुमार दुबे,विपिन कुमार , रामरूप
गुना(मध्यप्रदेश):- गुना जिले के कुम्भराज मैं चाचौड़ा एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के निर्देशन में दिनांक 23/12/2020 को तहसील कुंभराज कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का किया गया था आयोजन जिसमें क्षेत्र के सारे पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य था जिसमें 5 पटवारियों के द्वारा बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिसमें राजकुमार दुबे,विपिन कुमार , रामरूप दोहरे, रिया चतुर्वेदी, मनसुख बमणिया अनुपस्थित पाए गए इसके अतिरिक्त 2 पटवारियों को विलंब से आये राजेश कुमार वर्मा एवं प्रेम सिंह मीणा को विलंब से आने पर चाचौड़ा एस डी एम बीरेंद्र सिंह बघेल के निर्देशन में तहसील प्रशासन को इनका एक दिवसीय वेतन कम देने का लिखा पत्र
रिपोर्ट : इदरीस मंसूरी