
गई पृहार अभीयान के तहत निकाली गई ऑटो टैक्सी रैली
गुना(मध्यप्रदेश):– गुना जिले के बीनागंज में पृहार अभियान के तहत आटो टैक्सी रैली निकाली गई जिस को एसडीओपी राजेश सिंह बघेल ने हरी झंडी देकर किया रवाना बीनागंज में आज जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चाचौड़ा एसडीओपी राजेश सिह बघेल एवं थाना प्रभारी राकेश गुप्ता एवं चौकी प्रभारी राज बिहारी शर्मा
गुना(मध्यप्रदेश):– गुना जिले के बीनागंज में पृहार अभियान के तहत आटो टैक्सी रैली निकाली गई जिस को एसडीओपी राजेश सिंह बघेल ने हरी झंडी देकर किया रवाना बीनागंज में आज जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चाचौड़ा एसडीओपी राजेश सिह बघेल एवं थाना प्रभारी राकेश गुप्ता एवं चौकी प्रभारी राज बिहारी शर्मा के द्वारा आज बीनागंज नगर में रैली निकाली गई जिसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एसडीओपी राजेश सिंह बघेल नेप्रहार अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया जिसमें चाचौड़ा बीनागंज क्षेत्र की समस्त टैक्सीऔ को एकत्रित कर नशा मुक्ति रैली के कार्यक्रम में आयोजित किया गया।
जिसमें एसडीओपी राजेश सिह बघेल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के बारे में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि क्षेत्र में नशा मुक्ति को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें एवं नशा छोड़ने हेतु लोगों को प्रेरित करें उसी को लेकर आज राजेश सिह बघेल द्वारा नशा मुक्ति रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया जो कि मुख्य मार्गो से होती हुई संपन्न हुई।
रिपोर्ट : इदरीस मंसूरी
Recent News
Related Posts
