
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन निकला
राजगढ़(मध्य प्रदेश):- खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत आज नगर छापीहेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन निकाला गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर छापीहेड़ा में पथ संचलन निकाला गया जहां पर समस्त नागरिकों ने अपने-अपने गली मोहल्लों और चौराहों से पुष्प वर्षा करते हुए खुशी जाहिर की कार्यक्रम में विभाग संघचालक लक्ष्मीनारायण चौहान, एवं प्रांत सह कार्यवाह हेमंत सेठिया,
राजगढ़(मध्य प्रदेश):- खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत आज नगर छापीहेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन निकाला गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर छापीहेड़ा में पथ संचलन निकाला गया जहां पर समस्त नागरिकों ने अपने-अपने गली मोहल्लों और चौराहों से पुष्प वर्षा करते हुए खुशी जाहिर की कार्यक्रम में विभाग संघचालक लक्ष्मीनारायण चौहान, एवं प्रांत सह कार्यवाह हेमंत सेठिया, राजेंद्र शर्मा जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख उपस्थित रहे। विभाग संघचालक का मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ उन्होंने उद्बोधन में कहा संघ की स्थापना 1925 में हुई डॉक्टर साहब ने कहा था कि तीन कारणों के कारण देश परतंत्र हुआ अपने आदर्शों को भूलना अपने महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलना और समानता का पतन होना सामूहिक अनुशासन के अभाव के कारण देश को खंडित हुआ समाज को सबल बनाने की आवश्यकता हुई, ऐसे लोगों का संग जो निस्वार्थ भाव से समाज को संगठित करें सबल समाज बनाने के कार्य में हम सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। हमारे सामने एक छोटा सा इजराइल देश का उदाहरण जो देश खंडित हो गया था संघर्ष के बाद पुनः सबल राष्ट्रपिता जो आज शक्तिशाली रास्ते में गिना जाता है भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता के योगदान की आवश्यकता है, और उसी कार्य में लगे हुए हैं निश्चित ही संघ अपने लक्ष्य को पूरा करेगा संचालन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ संपन्न हुआ। शुरू से आखिर तक पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं मैं सहयोग दिया।
रिपोर्टर कमल चौहान
Related Posts
