कृषि उपज मंडी समिति द्वारा अवैध रूप से की गई दुकानों की नीलामी निरस्त करने की मांग

कृषि उपज मंडी समिति द्वारा अवैध रूप से की गई दुकानों की नीलामी निरस्त करने की मांग

राजगढ़(मध्य प्रदेश) :- छापीहेड़ा नगर में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सात सेण्ड्री शॉप की नीलामी अवैध रूप से की गई समिति द्वारा नीलामी की कार्यवाही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिना प्रक्रिया का पालन किए की गई कृषि उपज मंडी छापीहेड़ा समिति द्वारा समाचार पत्र में विज्ञप्ति का

राजगढ़(मध्य प्रदेश) :- छापीहेड़ा नगर में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सात सेण्ड्री शॉप की नीलामी अवैध रूप से की गई समिति द्वारा नीलामी की कार्यवाही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिना प्रक्रिया का पालन किए की गई कृषि उपज मंडी छापीहेड़ा समिति द्वारा समाचार पत्र में विज्ञप्ति का प्रकाशन मात्र दो अखबारों में स्वदेश भोपाल एवं प्रदेश टाइम्स अखबार में करवाया गया तथा नगर में मुजादी भी नहीं करवाई गई।

जिससे आम नागरिकों तथा व्यापारियों को पता ही नहीं चला कि कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक अवकाश के दिन नीलामी की गई जिससे किसानों तथा व्यापारियों को जानकारी नहीं मिली उक्त दुकाने अत्यन्त कम कीमत पर दे दी गई। मंडल अध्यक्ष भाजपा निर्मल गुप्ता(लाला) मंडल महामंत्री रामबाबू नागर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह मालवीय मुकेश चौधरी नीरज सेठिया कैलाश पाटीदार नंदकिशोर धाकड़ घनश्याम पाटीदार बबलू जायसवाल सागर गुप्ता अंतर सिंह तथा कांग्रेश के इनका अमर सिंह पाटीदार सोनू नागर दिनेश गुप्ता आदि ने आरोप लगाते हुए कहा की आपने व्यक्ति विशेष को लाभ देने हेतु दुकाने कम कीमत पर दे दी गई हैं दुकानें मात्र 5 लाख 29 हजार रुपए से लेकर 5 लाख 29 हजार तीन सौ रुपए में ही दे दी गई।

सातों दुकानें अरुण पिता बालचंद 5 लाख 29 हजार उमेश सिंह पिता कालूराम 5 लाख 29 हजार रुपए दीपक पिता रामप्रसाद 5 लाख 29 हजार रुपए नवनीत पिता रामकुमार 5 लाख 29 हजार 111 रुपए गुरु प्रसाद पिता राम बक्श 5 लाख 29 हजार रुपए सुरेश पिता रामगोपाल 5 लाख 29 हजार रुपए कैलाश चंद पिता भेरुलाल 5 लाख 29हजार रुपए जबकि दुकानों की नीलामी उक्त 10 लाख रुपए प्रीति दुकान होनी चाहिए शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया तथा मांग की गई की दुकानों की नीलामी की कार्यवाही विधिवत रूप से फिर से की जाए।

Also Read एचडीएफसी बैंक ने पर्यावरण दिवस पर 'ईवी फॉर इंवायरन्मेंट ' ईवी बाइक और कार-लोन मेला' ईवी की घोषणा की हैं

रिपोर्ट : कमल चौहान

Recent News

Related Posts

Follow Us