
गुजरात के मोरबी जिले से बालिका को किया दस्तयाब
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- राजगढ़ जनपद के थाना तलेन में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देशन में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी सम्मान अभियान के तहत जिले मैं गुम एवं अपह्त महिला/बालिकाओं की दस्त्याबी में जिले मैं लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, द्वारा जिले में गुमशुदा
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- राजगढ़ जनपद के थाना तलेन में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देशन में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी सम्मान अभियान के तहत जिले मैं गुम एवं अपह्त महिला/बालिकाओं की दस्त्याबी में जिले मैं लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, द्वारा जिले में गुमशुदा बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारीगणों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के गुमशुदा बालक बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्त्याबी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अभियान के तहत एसडीओपी सारंगपुर जोइस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन को अपने थाना क्षेत्र के गुमशुदा बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी तलेन दिनेश सिंह चौहान, ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने थाने पर टीम का गठन किया। तथा अपराध क्रमांक 41/21 धारा 363 भादवी अपह्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिए पुलिस टीम को गुजरात रवाना किया।
थाना तलेन की टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अपह्त बालिका को मोरल सिरामिक टाइल्स फैक्ट्री रंगपुर मोरबी गुजरात से आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया गया। और आरोपी दीपक सूर्यवंशी, निवासी टपका बसंतपुर थाना शुजालपुर जिला शाजापुर को जो कि नाबालिक बालिका को बहलाफुसला कर भगाकर ले गया था।
आपको बता दें कि नाबालिग अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366,376(2)एन भादवि5j(2)/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपि दीपक, को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक 374 धीरज देवड़ा, आरक्षक 458 दीपक यादव, आरक्षक 119 राहुल कारपेंटर, महिला आरक्षक 219 मीना शर्मा, एवं जिला साइबर सेल से आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव, एवं आरक्षक प्रदीप शर्मा, का महत्वपूर्ण योगदान रहा, संपूर्ण कार्यवाही में आरक्षक दीपक यादव, का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर कमल चौहान
Related Posts
