
डॉक्टर्स डे पर दिया अनोखा तोहफा दबंग महिला आरक्षक की दादागिरी के चलते, कोविड सेंटर पर टिका लगाते हुवे स्टाफ नर्स ,,anm,, को मारा थप्पड़
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- नगर छापीहेड़ाआपको बात दे कि राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में महिला आरक्षक माया राजपूत, की दादागिरी इतनी बढ़ गई कि,नर्स को झापट मारा,वह भी डॉक्टर्स डे के दिनछापीहेड़ा नगर में चल रहे वेक्सिनेशन के दौरान वार्ड क्रमांक 15 में महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत, ने वेक्सिनेशन कर रही नर्स इंदु चंदेलकर, को झापट
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- नगर छापीहेड़ा
आपको बात दे कि राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में महिला आरक्षक माया राजपूत, की दादागिरी इतनी बढ़ गई कि,नर्स को झापट मारा,वह भी डॉक्टर्स डे के दिन
छापीहेड़ा नगर में चल रहे वेक्सिनेशन के दौरान वार्ड क्रमांक 15 में महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत, ने वेक्सिनेशन कर रही नर्स इंदु चंदेलकर, को झापट मार दिया। नर्स की गलती यह थी कि उसने कहा था कि थोड़ी देर रुक जाओ अभी वैक्सीन खत्म हो गई है ,थोड़ी देर में आ रही हैं। घटना के बाद सारे वेक्सिनेशन सेन्टर पर अफरा तफरी मच गई चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.एन. भिल्वारे, डॉ. मोहित गुप्ता,बी एम ओ डॉ. सुमित सिंगी, व समस्त कोरोना वारियर्स पंचायत कर्मी,आंगनवाडी कार्यकर्ता, माया राजपूत, के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने पर अड रहे है।थाना प्रभारी मुकेश गोड़, ने बताया कि माया राजपूत को निलंबित कर दिया गया हे, थोड़ी देर में लेटर आ जाएगा मै मामले की जांच कर रहा हूं। सभी डॉक्टर्स नगर परिषद कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं थाने के सामने ही धरने पर बैठी हुई हैं
गौरतलब है कि,पूर्व में भी माया राजपूत ने छापीहेड़ा थाने में ही एक अभ्यर्थी छात्रा को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए थाने पर आई थी उस अभ्यर्थी को भी महिला आरक्षक माया राजपूत,ने झापट मारा था तब भी उक्त पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर छापीहेड़ा में ही पुन:पदस्थ कर दिया गया था। माया राजपूत, आज एक अन्य पुलिसकर्मी की पत्नी को वैक्सीन लगवाने गई थी।
रिपोर्ट कमल चौहान