
हवाईजहाज रनवे पर फिसला, तीन घायल
ग्वालियर :-: इंदौर से रेमेडिसवर इंजेक्शन लेकर आए विशेष वायुयान के यहां रनवे पर हल्की फिसलन के कारण पायलट समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर रात छोटा विमान यहां हवाईअड्डे के रनवे पर उतरने के दौरान मामूली रूप से फिसल गया। इस वजह से विमान में सवार दो पायलट
ग्वालियर :-: इंदौर से रेमेडिसवर इंजेक्शन लेकर आए विशेष वायुयान के यहां रनवे पर हल्की फिसलन के कारण पायलट समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर रात छोटा विमान यहां हवाईअड्डे के रनवे पर उतरने के दौरान मामूली रूप से फिसल गया।
इस वजह से विमान में सवार दो पायलट और एक अधिकारी घायल हो गए। तीनाें को तत्काल कल देर रात ही अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया करायी गयीं। ये तीनों अब ठीक हैं। घायलों में पायलट माजिद और शिवशंकर जायसवाल तथा नायब तहसीलदार दिलीप शामिल हैं।
वार्ता
Recent News
Related Posts
