युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- उल्लेखनीय है कि महिला संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयों, को निर्देशित किया गया है। आपको बता दें इसी के परिपालन में करीब दो वर्ष पहले से युवती को डरा धमकाकर

राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- उल्लेखनीय है कि महिला संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयों, को निर्देशित किया गया है।

आपको बता दें इसी के परिपालन में करीब दो वर्ष पहले से युवती को डरा धमकाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना ब्यावरा (शहर) की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर शिकंजे में ले लिया है।
आपको बता दें कि फरियादिया ने थाने पर आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें आरोपी अभिषेक चौहान, जाति राजपूत, उम्र 21 साल निवासी एसडीएम निवास के पीछे ब्यावरा, द्वारा अक्टूबर 2019 से डरा धमकाकर, मारपीट, करके व जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार करने की रिपोर्ट की गई है।
फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 267/2021 धारा 376, 376(2एन) 323, 506 भादवी का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक, द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद,(रा.पु.से.) व एस.डी.ओ.पी ब्यावरा किरण अहिरवार, के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ कर आरोपी अभिषेक, की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, ने पुलिस टीम गठित की टीम के उनि एल. एस. भाटी, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 11 चंदन सिंह, को रवाना किया गया।

आपको बता दें कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी अभिषेक उर्फ लड्डू बना, पिता राकेश सिंह राजपूत, निवासी एसडीएम निवास के पीछे जूना ब्यावरा, को अथक प्रयासों के बाद 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, व थाना कोतवाली से उनि मोनिका राय, व उनकी टीम उनि एल. एस. भाटी,सउनि युधिष्ठिर शर्मा,म.प्रआर.91 सुनीता भाबर, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 11 चंदन सिंह,व प्रआर. चालक 635 विक्रम प्रसाद, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read दिनदहाड़े लाखों की लूट , चाकू की नोक पर पैसे के साथ नई कार भी ले गए बदमाश

रिपोर्ट कमल चौहान

Recent News

Related Posts

Follow Us