सिंध नदी पर बना जखमौली का पुल भी टूटा

सिंध नदी पर बना जखमौली का पुल भी टूटा

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सिंध नदी के रौद्र रूप से अब तक दो पुल तबाह हो चुके हैं।सिंध नदी के ऊपर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला जखमौली का पुल भी टूट गया है। 24 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया यह पुल मात्र 4 साल ही पूरे कर

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सिंध नदी के रौद्र रूप से अब तक दो पुल तबाह हो चुके हैं।
सिंध नदी के ऊपर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला जखमौली का पुल भी टूट गया है। 24 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया यह पुल मात्र 4 साल ही पूरे कर पाया और ढह गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल में बाढ़ के दौरान यह पुल टूट गया। जखमौली पुल सिंध नदी पर मध्यप्रदेश की सीमा का अंतिम पुल था। यह पुल भिंड जिले के ऊमरी और नयागांव थाना क्षेत्र से होकर उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के रामपुरा और माधौगढ़ को जोड़ता था। इस पुल का आगे का स्लैब अपनी जगह से दो फीट हटा हुआ है। बीच का स्लैब टूटकर नदी में बह गया है।

नदी के बहाव की वजह से जिले के पर्रायच गांव का पुल की एप्रोच रोड कट गई है। पुल की जालियों को नुकसान हुआ है। इसी तरह मेंहदाघाट पुल का एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुआ है। पुल में दरारें आ चुकी है। अतरसूमा पुल को भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों ने कहा कि सिंध नदी में कल शाम तक 6 मीटर जलस्तर गिरा है। सिंध नदी के तट पर बसा गांव जखमौली के चारों ओर पानी है। ग्रामीण सहमे और सतर्क हैं।

वार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us