
वैन की टक्कर लगने से दो सगे भाईयों की मौत
भिण्ड : मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के परसाला गांव के मोड़ के पास एक वैन ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे दो सगे भाईयों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भिण्ड जिले के के कचनाव रोड निवासी अजय थापक(22) अपने छोटे भाई गौरव थापक (20) के
भिण्ड : मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के परसाला गांव के मोड़ के पास एक वैन ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे दो सगे भाईयों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भिण्ड जिले के के कचनाव रोड निवासी अजय थापक(22) अपने छोटे भाई गौरव थापक (20) के साथ कल मोटरसायकल से मिहोना निवासी मामा धर्मेंद्र तिवारी के घर जा रहे थे।
इसी दौरान परसाला गांव के मोड़ के पास लहार की ओर से आ रही वैन ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वैन को जब्त कर लिया है।
वार्ता
Related Posts
