
तेज रफ्तार से चल रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल से टकराया
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- थाना छापीहेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजूरी गोकुल, निवासी युवक अजय शर्मा पिता संतोष शर्मा, उम्र 16 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक- MP 39 MJ 0358 बजाज सीटी 100 से सुबह करीब 8:00 बजे छापीहेड़ा के जीरापुर रोड स्टेट हाईवे पर अजय शर्मा, जीरापुर की ओर से आ रहा था ।इसी बीच छापीहेड़ा
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- थाना छापीहेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजूरी गोकुल, निवासी युवक अजय शर्मा पिता संतोष शर्मा, उम्र 16 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक- MP 39 MJ 0358 बजाज सीटी 100 से सुबह करीब 8:00 बजे छापीहेड़ा के जीरापुर रोड स्टेट हाईवे पर अजय शर्मा, जीरापुर की ओर से आ रहा था ।
इसी बीच छापीहेड़ा की ओर से जा रहे मैक्स पिकअप वाहन क्रमांक- MP 42 G 1774 जो कि तेज रफ्तार से जा रही थी, और अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में बाइक सवार अजय शर्मा, गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने छापीहेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहाँ उपचार के दौरान घायल अजय शर्मा, को गंभीर चोटें आने के कारण उचित उपचार के लिए
जिला चिकित्सालय राजगढ़, के लिए रेफर किया गया।
परिजनों के अनुसार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को क्योंकि, रक्त ज्यादा बहने की वजह से जिला चिकित्सालय की जगह राजस्थान झालावाड़, ले जाया गया है।
फिलहाल छापीहेड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।
इनका कहना है कि
अभी घायल व्यक्ति के परिजनों ने थाने आकर एफआईआर नहीं कराई है इसलिए हमने अभी पिकअप वाहन को पुलिस की हिरासत में ले लिया है, और बिना एफआईआर के हम वाहन चालक को नहीं पकड़ सकते फिर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी छापीहेड़ा
गुड्डू कुशवाह
रिपोर्ट कमल चौहान
Related Posts
