जल संकट दूर करने के लिए पूजा

जल संकट दूर करने के लिए पूजा

उज्जैन। अंबोदिया डेम स्थित बिलकेश्वरमहादेव मंदिर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने जल संकट दूर करने के लिए पूजन अभिषेक कर बाबा से प्रार्थना की। गंभीर डेम जल्दी से जल्दी भर दो जिससे कि उज्जैन शहरवासियों एव किसान भाइयों को पानी की समस्या का सामना नही करना पड़े व सुख समृद्धि बनी रहे। इस

उज्जैन। अंबोदिया डेम स्थित बिलकेश्वरमहादेव मंदिर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने जल संकट दूर करने के लिए पूजन अभिषेक कर बाबा से प्रार्थना की। गंभीर डेम जल्दी से जल्दी भर दो जिससे कि उज्जैन शहरवासियों एव किसान भाइयों को पानी की समस्या का सामना नही करना पड़े व सुख समृद्धि बनी रहे। इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य मनोहर कुशवाह, पूर्व किसान कांग्रेस महामंत्री राजेश पंडया , युवा नेता नीलेश मालवीय भी मोजुद थे।

रिपोर्ट – आसिफ खान, उज्जैन

Recent News

Follow Us