
समस्त हिंदू संगठनों ने मिलकर एक सुर में कहा मुस्कान के हत्यारों को फांसी दो
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- खिलचीपुर तहसील के नगर छापीहेड़ा में सुजालपुर तहसील के ग्राम नरोला में सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर समस्त हिंदू संगठन के लोग छापीहेड़ा टप्पा कार्यालय पहुंचे, छापीहेड़ा श्री राम मंदिर बाजार चौक से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- खिलचीपुर तहसील के नगर छापीहेड़ा में सुजालपुर तहसील के ग्राम नरोला में सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर समस्त हिंदू संगठन के लोग छापीहेड़ा टप्पा कार्यालय पहुंचे, छापीहेड़ा श्री राम मंदिर बाजार चौक से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नारे लगाते हुए नारेबाजी में एक ही सुर में नारे लगाए मुस्कान के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो देश के गद्दारों को फांसी दो हिंदू संगठनों के सदस्यों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। आपको बता दें कि 25 अगस्त की रात्री 8 बजे को अपहरण कर 17 वर्षीय नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया तथा उसकी हत्या कर गांव के ही तालाब में फेंक दिया था। जिसमें मुस्लिम समुदाय के शफीक खां, शहाबुद्दीन खां, इकबाल खां, व अन्य साथियों द्वारा यह कृत्य किया गया है। मुस्कान का शव गांव के ही तालाब से 3 दिनों बाद मिला था। तब से ही आरोपियों को फांसी देने की मांग हिंदू संगठन के लोगों द्वारा की जा रही है, इसी दौरान छापीहेड़ा पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा, सोमवार को टप्पा कार्यालय छापीहेड़ा मैं नायब तहसीलदार रिया जैन, को राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन।
रिपोर्ट कमल चौहान
Related Posts
